Friday, 19 June 2015

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में प्रस्ताव रखकर की। इसके बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 193 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया।
हालांकि इससे पहले भी योग दिवस मनाए जाने की मांग की जाती रही है और जाने माने योगाचार्य योग दिवस मनाते भी रहे हैं। 2011 में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर और अन्य योग गुरुओं ने भी योग दिवस मनाए जाने की मांग की थी। उन्होंने योग के पुर्तगाली परिसंघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ यूएन से 21 जून को अंतरराष्ट्रय योग दिवस घोषित किए जाने की मांग की।
4 और 5 दिसंबर 2011 को आर्ट ऑफ लिविंग के अंतरराष्ट्रीय केंद्र पर योग: विश्व शांति का विज्ञान विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें रविशंकर के अलावा पुर्तगाली परिसंघ लिस्बन के प्रमुख अमृत सूर्यानंद महाराज के साथ-साथ अन्य प्रमुख योगाचर्यों ने भी भाग लिया।
इस मामले पर सूर्यानंद महाराज ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा करने की मांग भारत के योग गुरु कर रहे हैं। रविशंकर ने कहा कि इस माध्यम से हम योग को घर-घर तक पहुंचाना चाहते हैं। बिना सरकारी संरक्षण के किसी भी दर्शन, धर्म या संस्कृति के लिए जिंदा रहना बहुत मुश्किल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग दिवस मनाने के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री श्री रविशंकर ने कहा कि योग जो अभी तक लगभग अनाथ की तरह था, अब अस्तित्व में आ जाएगा।
भारत में पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए भाजपा खास तैयारियों में जुटी हुई है, इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। वहीं योग को जन-जन तक पहुंचाने वाले योगगुरु बाबा रामदेव भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विश्व योग दिवस को यादगार बनाने और पूरे विश्व को योग के प्रति जागरूक करने के लिए रामदेव ने 35 मिनट का विशेष पैकेज तैयार किया है।
योग दिवस का मुख्य समारोह दिल्ली के राजपथ पर होगा। योग दिवस का गणतंत्र दिवस समारोह जैसा कवरेज दूरदर्शन द्वारा किया जाएगा| इसका सीधा प्रसारण किया जायेगा, प्रसारण अंतरराष्ट्रीय मानक का हो यह सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक उपकरण का इस्तेमाल किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राहुल गाँधी और अरविंद केजरीवाल को भी योग दिवस के लिए न्यौता भेजा है। राजनीतिक लोगों के अलावा योग गुरु बाबा रामदेव और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी न्योता भेजा गया है। पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करेंगी। टाइम्स स्क्वायर से वैश्विक दर्शकों के लिए इसका प्रसारण होगा।

0 comments:

Post a Comment